PM मोदी ने केन-बेतवा जल का संगम कर राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का किया शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने की भगीरथ से तुलना, कहा- मोदी जी गंगा लेकर आए

खजुराहो ( शिखर दर्शन ) //
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया, जो देश की पहली ऐसी परियोजना है। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 100 रुपए का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी की तुलना भागीरथ से करते हुए कहा कि यह परियोजना बुंदेलखंड के लिए समृद्धि के द्वार खोलेगी।
केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी की तुलना भागीरथ से करते हुए कहा, “मोदी जी आज गंगा जी लेकर आए हैं।”
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सिक्का और डाक टिकट जारी
प्रधानमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर 100 रुपए का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।

सीएम का बयान— ‘मोदी जी का आगमन, गंगा अवतरण जैसा’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “बुंदेलखंड के वीरों की भूमि हमेशा पानी के अभाव से जूझती रही है। कांग्रेस ने इस दिशा में कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश पर कृपा कर केन-बेतवा परियोजना के माध्यम से इस क्षेत्र में समृद्धि के द्वार खोले हैं।”

बुंदेलखंड की जनता का आभार प्रकट
सीएम यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। उनका नेतृत्व सुशासन का प्रतीक है। कांग्रेस को ये परियोजनाएं सहन नहीं होतीं, लेकिन बुंदेलखंड की जनता उनके प्रति आभारी है।”
प्रधानमंत्री ने दी मध्यप्रदेश की जनता को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक वर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई देते हुए कहा, “केन-बेतवा लिंक परियोजना और ओंकारेश्वर परियोजना जैसी योजनाएं राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।”
1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने कहा, “अटल जी की स्मृति में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन की पहली किस्त जारी की गई है। इससे गांवों के विकास को नई दिशा मिलेगी।”
‘हमारी सरकार ने नदी जोड़ो योजनाओं को दी गति’
पीएम ने कहा, “देश में पानी को लेकर दशकों से विवाद चल रहा था। कांग्रेस ने कभी ठोस प्रयास नहीं किए। हमारी सरकार ने नदी जोड़ो परियोजनाओं को प्राथमिकता दी। केन-बेतवा लिंक से बुंदेलखंड के 10 जिलों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे।”

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
प्रधानमंत्री ने कहा, “जहां भी भाजपा को सेवा का अवसर मिला, हमने रिकॉर्ड तोड़कर सफलता प्राप्त की है। हमारी सरकार ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया और जनता का भरोसा जीता।”



