महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी ! खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी चेतावनी , बताई यह तारीख

प्रयागराज ( शिखर दर्शन ) // 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इस बीच आतंकी खतरे की आशंका भी बढ़ गई है। खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी दी है। वीडियो में पन्नू ने महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का ‘आखिरी महाकुंभ’ बनाने की बात कही है और तीन महत्वपूर्ण तारीखों का उल्लेख किया है।
वीडियो में पन्नू ने कहा, “ये 3 तारीखें याद रखिए: 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान), और 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान) के दिन हम बदला लेंगे।” इसके साथ ही उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
यह धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपियों, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के गुरविंदर वीरेंद्र और जश्नप्रीत, को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दी है।



