एसिड अटैक: पत्नी ने पति पर किया एसिड फेंकने का हमला, आरोपी फरार, घटना के समय घर में थे चार बच्चे, जानें वजह
इंदौर ( शिखर दर्शन ) // शहर के चंदन नगर क्षेत्र में घरेलू विवाद के कारण एक महिला (पत्नी) ने सोमवार सुबह अपने पति पर एसिड से हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पति बाथरूम में था। पत्नी ने अचानक पीछे से आकर एसिड डालकर घर का दरवाजा बंद किया और फरार हो गई। घायल पति, मुकेश सुरागे को पड़ोसियों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बाद में उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुकेश और उसकी पत्नी निर्मला के बीच पिछले छह वर्षों से विवाद चल रहा था, लेकिन फिर भी वे चार बच्चों के साथ एक ही घर में रहते थे। मुकेश ने बताया कि रविवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। सोमवार सुबह बाथरूम में ब्रश करते समय पत्नी ने उस पर एसिड डाल दिया। घटना के समय उनके चारों बच्चे घर में मौजूद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।