शेफाली वर्मा का धमाका: 197 रनों की तूफानी पारी, 22 चौके और 11 छक्कों से मचाई सनसनी
हरियाणा की कप्तान और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा ने सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। 23 दिसंबर को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगाल के खिलाफ शेफाली ने केवल 115 गेंदों में 197 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 22 चौके और 11 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने हरियाणा को 389/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
शेफाली वर्मा ने इस मुकाबले में 171.30 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 33 बाउंड्री लगाईं। यह उनका लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके साथ ही वह वीमेंस वनडे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। हालांकि, शेफाली महज तीन रनों से दोहरा शतक बनाने से चूक गईं। उन्हें बंगाल की गेंदबाज मीता पॉल ने सुष्मिता गांगुली के हाथों कैच आउट कराया।
हरियाणा का दमदार प्रदर्शन
शेफाली के अलावा हरियाणा के लिए सोनिया मेंधिया ने 41 गेंदों पर 61 रन, रीमा सिसोदिया ने 72 गेंदों पर 58 रन और त्रिवेणी वशिष्ठ ने 46 रनों का अहम योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत हरियाणा ने बंगाल को कड़ी चुनौती दी और बड़े स्कोर के साथ दबाव बनाया।
फॉर्म में वापसी का ऐलान
शेफाली को हाल ही में खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को निराश किया था। हालांकि, इस पारी के जरिए शेफाली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और चयनकर्ताओं के सामने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।
महिला क्रिकेट में नया कीर्तिमान
शेफाली अगर तीन रन और बना लेतीं तो वह इस साल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली भारत की तीसरी महिला बल्लेबाज बन जातीं। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने महिला क्रिकेट में एक बार फिर उनकी ताकत को साबित कर दिया है।
टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद
शेफाली वर्मा की यह विस्फोटक पारी न केवल उनकी टीम हरियाणा के लिए ऐतिहासिक साबित हुई, बल्कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को नई दिशा देने वाली भी हो सकती है। क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ मानते हैं कि जल्द ही शेफाली भारतीय टीम में वापसी करेंगी और अपने प्रदर्शन से एक बार फिर देश को गौरवान्वित करेंगी।