मृत पति के स्पर्म के लिए पत्नी ने की अपील, कहा- यह मेरा अधिकार है; पोस्टमार्टम रोककर डॉक्टरों से की विशेष मांग
पति की मौत के बाद पत्नी ने की अनोखी मांग: स्पर्म देने की गुहार पर डॉक्टर असमर्थ
रीवा ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया। सड़क हादसे में पति की मृत्यु के बाद पत्नी ने ऐसी मांग की, जिसे पूरा कर पाना डॉक्टरों के लिए संभव नहीं था।
शादी के 4 महीने बाद हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के रहने वाले जितेन सिंह गहरवार की शादी महज चार महीने पहले हुई थी। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी बुलेट से रीवा जा रहे थे। इस दौरान गुढ़ चौराहे के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय मृतक की पत्नी इंदौर में थी।
अस्पताल में पत्नी ने की विशेष मांग
पति की मृत्यु की खबर सुनकर पत्नी तुरंत रीवा पहुंची। वहां, पोस्टमार्टम के लिए शव को संजय गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया था। पति का शव देखकर पत्नी ने डॉक्टरों और पुलिस से भावुक अपील करते हुए उनके स्पर्म की मांग की।
‘मैं उनके बच्चे की मां बनना चाहती हूं’
महिला ने कहा, “मुझे मेरे पति का स्पर्म चाहिए ताकि मैं उनके बच्चे की मां बनकर उनकी यादों के साथ जी सकूं। यह मेरा अधिकार है। मेरे पति अब नहीं रहे, लेकिन उनकी संतान मेरी जिंदगी का सहारा बन सकती है।”
डॉक्टरों ने असमर्थता जताई
डॉक्टरों ने महिला को समझाया कि मृत्यु के 24 घंटे बाद शरीर में स्पर्म नहीं रहता, और शव को अस्पताल में 36 घंटे से अधिक समय हो चुका था। ऐसे में महिला की मांग को पूरा करना संभव नहीं था।
भावुक अपील से हर कोई हुआ स्तब्ध
महिला की अपील ने मौके पर मौजूद सभी को भावुक कर दिया, लेकिन मेडिकल सीमा के कारण उसकी यह अनोखी इच्छा पूरी नहीं हो सकी। घटना ने लोगों को रिश्तों और इच्छाओं के प्रति नए दृष्टिकोण से सोचने पर मजबूर कर दिया है।