वसुंधरा राजे के काफिले की जीप दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी घायल
पाली // राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एक जीप पाली जिले के बाली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वसुंधरा राजे, मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने मुंडारा से जोधपुर लौट रही थीं। हादसे में पुलिस की जीप पलट गई, जिससे पांच पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रुकवाकर घायलों का हाल जाना और उन्हें बाली के राजकीय अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए।
पाली के एसपी चूना राम जाट ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब पुलिस की जीप मोटरसाइकिल से टकराने से बचने की कोशिश में पलट गई। जीप में सवार पुलिसकर्मियों रूपाराम, भागचंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र को चोटें आईं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी साझा की और कहा, “मुंडारा से जोधपुर लौटते समय काफिले में पीछे चल रही पुलिस की जीप पलट गई, जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें तुरंत बाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।”
इस दुर्घटना में वसुंधरा राजे की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ, और वह सुरक्षित रहीं। उनके साथ काफिले में भाजपा नेता सांसद पीपी चौधरी और विधायक पुष्पेंद्र सिंह भी मौजूद थे।