ACB की बड़ी कार्रवाई, तहसील कार्यालय में कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
पिथौरा ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में आज एसीबी की टीम ने छापा मारते हुए एक कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय समेत प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजू चौहान ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि कानूनगो अधिकारी माईकल पीटर काम के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने पिथौरा तहसील कार्यालय में योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और माईकल पीटर को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी अधिकारियों ने रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में रिश्वतखोरी के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
एसीबी की इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है। गौरतलब है कि राज्य में लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर एसीबी की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है, जिससे सरकारी कार्यालयों में कर्तव्यनिष्ठा और जवाबदेही को लेकर कड़ा संदेश जा रहा है।