जमीन विवाद में फायरिंग का मामला, यूथ कांग्रेस नेता नवाज खान पर FIR दर्ज
फायरिंग के बाद दोनों पक्षों पर एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी के रवि नगर स्थित शुक्ला कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद के बाद 11 दिसंबर को फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं अब दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में यूथ कांग्रेस के उत्तर विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान समेत अन्य पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना 11 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे की है। रिपोर्टकर्ता नवदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि मोहम्मद तबरेज मेमन और उनके 7-8 साथी उनके घर के पीछे स्थित जमीन की बाउंड्री का ताला तोड़कर घुस गए और जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब नवदीप सिंह अपने पिता हरदयाल सिंह (68 वर्ष) के साथ वहां पहुंचे तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और मारपीट की।
इससे पहले, गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने हरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनके खिलाफ मोहम्मद तबरेज मेमन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब नवदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद तबरेज मेमन, नवाज खान और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 296-3(5), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना से संबंधित एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विवाद की तस्वीरें और आवाजें सामने आई हैं। पुलिस अब वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है।
पुलिस ने दोनों पक्षों से जुड़े सभी तथ्यों और बयानों को जुटाने के लिए जांच तेज कर दी है। मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।