कल विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस , नेताओं को भीड़ जुटाने का टारगेट, जिलाध्यक्षों से किए जा रहे संपर्क
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है, और विपक्ष इस बार सरकार को चारों ओर से घेरने की रणनीति बना रहा है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है और इस आंदोलन की सफलता के लिए बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायकों और जिलाध्यक्षों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए, जिनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, और हेमंत कटारे प्रमुख थे। इस बैठक में कल के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।
कांग्रेस के नेताओं को लोगों को जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है। जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों से यह पूछा जा रहा है कि वे कितने लोग लाने में सक्षम हैं। पार्टी ने अपने नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे स्थानीय स्तर पर लोगों से संपर्क करें और आंदोलन को सफल बनाने के लिए भीड़ जुटाएं।
पांच दिवसीय विधानसभा सत्र की तैयारी
विधानसभा सत्र के पहले दिन कुल 1766 सवाल और लगभग 200 ध्यानाकर्षण सूचनाएं विधायकों द्वारा प्रस्तुत की गई हैं। सत्र के दौरान 8 विधेयकों को पेश किया जाएगा, और 14 अशासकीय संकल्प भी स्वीकार किए गए हैं। सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।