मीडिया और भाजपा के बीच क्रिकेट का रोमांच: रायपुर में दो दिवसीय मीडिया क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // प्रेस क्लब और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय मीडिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। द्रोणाचार्य बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड (न्यू राजेंद्र नगर) में आयोजित इस लीग में रायपुर के मीडिया जगत की 16 टीमों के 160 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “मीडिया और भाजपा को खेल के मैदान में आमने-सामने देखना रोमांचक है। यह आयोजन न केवल खेल के प्रति उत्साह बढ़ाता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी लाता है। मैं आयोजन समिति को बधाई देता हूं।”
डॉ. रमन सिंह ने हास्यपूर्ण अंदाज में कहा, “मीडिया और भाजपा आमने-सामने हैं, लेकिन जीते कोई और हारे कोई। पर मीडिया खबर अपने हिसाब से लिखेगा।” उन्होंने खेल के तनावमुक्त प्रभाव और मोबाइल की बढ़ती लत के बीच खेल के महत्व को रेखांकित किया।
भाजपा ने जीता उद्घाटन मैच
उद्घाटन मैच में भाजपा नेताओं की टीम ने संपादक-11 को 44 रन से हराया। भाजपा टीम की कप्तानी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने की। इस आयोजन में प्रमुख सहयोगी के रूप में अष्टविनायक रियलिटी और कई सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा।
पुरस्कार और समापन सत्र
इस लीग के विजेता को 51 हजार और उपविजेता को 31 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि होंगे।
उद्घाटन में जुटे कई गणमान्य
कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अमर पारवानी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।
मीडिया और भाजपा के बीच खेल के इस अनोखे आयोजन ने सभी को जीवन में खेल की अहमियत और ऊर्जा का अनुभव करने का अवसर दिया।