खनिज विभाग ने अवैध खुदाई करने वाले क्रशर को सील किया, 9 वाहन जब्त
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // खनिज विभाग ने कोटा क्षेत्र में गोयल क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन और पहाड़ की खुदाई की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए क्रशर मशीन को सील कर दिया है। यह कार्रवाई तहसीलदार और प्रशिक्षु IAS की जांच के बाद की गई, जिसमें अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई।
पिछले कुछ समय से ग्राम कलारतराई के बाकीघाट में स्थित गोयल क्रेशर में अवैध खुदाई की शिकायतें मिल रही थीं। खासतौर पर पहाड़ को खोदकर मुरुम कोल वाशरी में डंप करने का आरोप था। इसके बाद सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना और नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की एक जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने मौके पर जाकर लीज दस्तावेज़, माइनिंग प्लान, नक्शा और रॉयल्टी पेपर की जांच की, जिसमें अवैध खुदाई के आरोप सही पाए गए।
जांच में सामने आई गड़बड़ी के बाद कलेक्टर को सूचित किया गया, जिसके बाद खनिज विभाग ने लीज क्षेत्र से बाहर क्रशर संचालित होने पर क्रशर मशीन को सील कर नोटिस जारी किया। साथ ही, खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग ने अवैध खनिज परिवहन के आरोप में 9 वाहनों को जब्त किया।
यह मामला अब खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।