फुटबॉल खिलाड़ियों का पिकअप वाहन पलटा, 12 से अधिक घायल
बलरामपुर ( शिखर दर्शन ) // आज सुबह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें फुटबॉल टीम के करीब 20 खिलाड़ी घायल हो गए। घटना विशालपुर से मितगई जाते समय विजयनगर चौकी क्षेत्र के चाकी लावा मोड के पास हुई। पिकअप वाहन में सवार ये खिलाड़ी फुटबॉल खेलने जा रहे थे, तभी रास्ते में ट्रक से साइड लेते समय पिकअप पलट गया। इस हादसे में 12 से अधिक खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए और कई खिलाड़ी बेहोश हो गए।
सूचना मिलते ही विजयनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। सभी घायलों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कुछ खिलाड़ियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है और वाहन के पलटने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस दुर्घटना ने फुटबॉल टीम के साथ-साथ पूरे इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।