रायपुर की श्वेता दीवान बनीं CG सिविल जज परीक्षा 2023 की टॉपर: डिलीवरी के बाद बच्चे की देखभाल और पढ़ाई के बीच हासिल की ऐतिहासिक सफलता
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम बुधवार देर रात घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में रायपुर की बेटी श्वेता दीवान ने पहला स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। 49 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड तक 150 अभ्यर्थी पहुंचे थे।
श्वेता दीवान ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, विशेष रूप से अपने पति, माता-पिता और भाई को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी 17 महीने की बच्ची है, जिसकी देखभाल में पूरे परिवार ने सहयोग किया, जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए समय मिल सका।
विषम परिस्थितियों में भी नहीं हारी हिम्मत
श्वेता ने अपनी यात्रा के बारे में बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास के दौरान मेंस परीक्षा के दिन उनकी डिलीवरी की तिथि थी। उन्होंने बताया, “डिलीवरी के बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसके बावजूद मैंने ठान लिया कि अगली बार जरूर सफल होकर दिखाऊंगी। इस बार परिवार और अपनी मेहनत के दम पर मैंने यह मुकाम हासिल किया।”
अभ्यर्थियों को दी प्रेरणादायक सलाह
श्वेता ने CGPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी कि परिवार का सहयोग और सही मार्गदर्शन सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “निरंतर प्रैक्टिस करें, सही गाइडेंस लें और परिवार को अपनी ताकत बनाएं। यह सफलता की कुंजी है।”
पति और कोचिंग संस्थान ने की सराहना
श्वेता के पति सुयश धार दीवान, जो एक फॉरेस्ट अधिकारी हैं, ने उनकी उपलब्धि को फेसबुक पोस्ट के जरिए सराहा। उन्होंने लिखा, “रैंक 1 प्राप्त करना आपकी अनुकूलता और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। यह उपलब्धि आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
चाणक्य लॉ एकेडमी के शिक्षक नितिन नामदेव ने कहा, “श्वेता ने विषम परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई है। उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणा है।”
शिक्षक नितिन नामदेव ने की श्वेता की सराहना
श्वेता दीवान की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश को गर्वित किया है। यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है जो विषम परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखते हैं।