भाजपा की अहम बैठक: 13 दिसंबर के भव्य कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले भव्य जनादेश कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करना था।
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे। उनके मार्गदर्शन से प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा पिछले एक साल में पूरी की गई “मोदी की गारंटी” की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटा संगठन
साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले जनादेश कार्यक्रम में प्रदेशभर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे। इसको लेकर संगठन और सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं।
सभी वरिष्ठ नेताओं की सहभागिता
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और इसे सफल बनाने के लिए रणनीतियां बनाई। संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया, ताकि यह कार्यक्रम भाजपा की मजबूती और सशक्त नेतृत्व को प्रदर्शित कर सके।
13 दिसंबर का यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सियासी दिशा और भाजपा के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।