कुख्यात गुंडा बंटी साहू उर्फ रावण गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस
रायगढ़ ( शिखर दर्शन ) // जिले में कुख्यात अपराधी बंटी साहू उर्फ रावण को पुलिस ने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। बंटी साहू हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो अलग-अलग मारपीट के वीडियो के बाद फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसका शहर में जुलूस भी निकाला, जिससे अपराधियों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया गया।
वायरल वीडियो ने मचाया था हड़कंप
9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर बंटी साहू का दो अलग-अलग मारपीट के वीडियो वायरल हुआ था। इन वीडियोज़ में वह जूटमिल क्षेत्र में दो अलग-अलग युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए दिख रहा था। इनमें से एक पीड़ित रोमेश साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया और मारपीट की।

पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर जूटमिल पुलिस ने बंटी साहू और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने छह टीमें गठित कीं। मंगलवार को पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर में उनका जुलूस निकाला। इसके बाद पुलिस ने बंटी साहू की तलाश तेज कर दी और तीन दिनों के भीतर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की सख्ती का संदेश
बंटी साहू की गिरफ्तारी के बाद रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी का जुलूस निकालने का मकसद जनता में विश्वास बहाल करना और अपराधियों को चेतावनी देना था।
जिला पुलिस की कार्रवाई को सराहना
इस पूरी कार्रवाई से रायगढ़ पुलिस की तत्परता और संगठित प्रयासों की सराहना हो रही है। शहरवासियों ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस की इस मुहिम को सकारात्मक कदम बताया है।



