“बलौदाबाजार-भाटापारा के 23 ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों को रोशन करेगी सोलर हाईमास्ट लाइट, पर्यटकों के लिए होगी नई सुविधाएं”
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोनाखान की धरती से बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों पर सोलर हाईमास्ट लाइट लगाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। इस योजना के तहत, इन स्थलों पर कुल 50 से अधिक सोलर हाईमास्ट लाइट लगाए जाएंगे, जिनसे न केवल पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थल सुरक्षा में भी वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ राज्य सरकार के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी मजबूती देगा। सोलर हाईमास्ट लाइट के माध्यम से ऊर्जा की बचत और स्थलों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जाएगी।
यह सोलर हाईमास्ट लाइट्स प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों पर लगाए जाएंगे, जिनमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के सिंहासनपाट मंदिर, केशला सोनाडीह, कबीरसंत समागम आश्रम चंगोरीपुरी, मावली माता मंदिर सिंगारपुर, महामाया मंदिर तरेंगा, दुमनाथ मंदिर रामपुर, और विकासखण्ड कसडोल के सिध्दखोल वॉटर फॉल, अचानकपुर देव हिल्स नेचर रिसॉर्ट, बारनवापारा सेंचुरी, वीरनारायण सिंह सोनाखान, जैतखाम गिरौदपुरी धाम, तुरतुरिया मातागढ़ जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं।
इसके अलावा, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत सिध्द बाबा बालसमुद, सिमगा अंतर्गत दामाखेडा चैतवारी देवी मंदिर धोबनी, और खल्लारी माता मंदिर सुहेला जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी इस योजना में शामिल किए गए हैं।
नोडल एजेंसी के रूप में क्रेडा (Chhattisgarh Renewable Energy Development Agency) को जिम्मेदारी दी गई है, जो इस परियोजना की निगरानी और क्रियान्वयन करेगी।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बलौदाबाजार भाटापारा जिले के पर्यटक स्थल रात के समय अधिक आकर्षक और सुरक्षित हो जाएंगे, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।