‘पुष्पा’ बनने के चक्कर में युवक ने चबाया दोस्त का कान, फिल्मी स्टाइल में असली फाइट की खौफनाक कहानी!
फिल्म ‘पुष्पा 2’ से प्रेरित विवाद: ग्वालियर में युवक का कान काटकर चबाया, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज

ग्वालियर ( शिखर दर्शन ) // सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2: द रूल का असर समाज पर दिखने लगा है, लेकिन यह प्रभाव अब खतरनाक रूप लेता दिख रहा है। ग्वालियर के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में फिल्म का शो देखने के दौरान हुए विवाद ने एक गंभीर रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक का कान काटकर चबा लिया गया।
फिल्मी सीन से असल झगड़े में तब्दील हुआ विवाद
घटना काजल टॉकीज में उस समय हुई जब ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका निवासी शब्बीर नामक युवक पुष्पा 2 का शो देखने पहुंचा था। फिल्म के दौरान अल्लू अर्जुन का एक जबरदस्त फाइट सीन चल रहा था, जिसमें वह दुश्मन का कान काटते हैं। ठीक इसी सीन के बाद शब्बीर खाने का सामान लेने कैंटीन पहुंचा।
कैंटीन में काम करने वाले राजू, चंदन और एम.ए. खान से पैसों को लेकर शब्बीर का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने शब्बीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान, राजू ने फिल्म के अभिनेता की स्टाइल में शब्बीर का कान काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

पीड़ित के बयान और कान पर लगे आठ टांके
शब्बीर ने घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसका कहना है कि फिल्म का दुष्प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा समझने लगे हैं। इस घटना के कारण शब्बीर के कान पर आठ टांके लगाने पड़े। वह पहले अस्पताल गया और इलाज करवाने के बाद इंदरगंज थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने शब्बीर की शिकायत पर आरोपियों राजू, चंदन और एम.ए. खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिल्मों का समाज पर असर
फिल्में समाज पर कई तरह के प्रभाव छोड़ती हैं। जहां सकारात्मक प्रेरणा मिलती है, वहीं कई बार ऐसे दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। यह घटना इसका उदाहरण है, जहां फिल्म के सीन को असल जीवन में उतारने की कोशिश ने एक झगड़े को भयावह बना दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है, ताकि लोग इस तरह के कदम उठाने से पहले सोचें।



