प्रियंका गांधी का ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ बैग संसद में चर्चा का विषय बना
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन भी कांग्रेस ने अडानी मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक बैग लेकर संसद में प्रवेश किया, जिस पर ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ लिखा हुआ था। बैग के एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी का कैरिकेचर था, जबकि दूसरी तरफ यह संदेश स्पष्ट रूप से उकेरा गया था। प्रियंका गांधी का यह बैग संसद में चर्चाओं का कारण बना, और राहुल गांधी ने इसे “क्यूट” बताया।
प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही ठीक से चल नहीं रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर रही है और विपक्ष को बहस का मौका नहीं दे रही। उनका कहना था कि वे सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहते हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन भी अडानी मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्ते पर सवाल उठाए। इस दौरान राहुल गांधी ने ‘मोदी’ और ‘अडानी’ का मुखौटा पहने हुए विपक्षी सांसदों से बातचीत की। उन्होंने इन मुखौटों के जरिए मोदी-अडानी के रिश्तों पर अपनी आलोचना व्यक्त की और अमित शाह की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।
कांग्रेस और राहुल गांधी के इस प्रदर्शन पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के अभिनय को “बालक बुद्धि” करार देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि लोग राहुल गांधी की हरकतों को गंभीरता से क्यों नहीं लेते। साथ ही, उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा, जिसमें गौतम अडानी, रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी साथ नजर आ रहे थे। रिजिजू ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता अगर भारत को नष्ट करने की कोशिश करेंगे, तो वे असफल होंगे, और भारत अपने विरोधियों को हरा देगा।
संसद में अडानी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा और इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया, देश की राजनीति में गर्मा-गर्मी बनाए हुए है।