जेपी नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, 11 दिसंबर को भाजपा की अहम बैठक

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस सिलसिले में, 11 दिसंबर को शाम 6 बजे भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर), बोरियाकला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के पदाधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में श्री नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे से संबंधित कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही संगठन चुनावों के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, भाजपा कार्यालय में स्थापित संस्थापकों की प्रतिमाओं का पुनः अनावरण भी होगा, जो नये सिरे से विकसित की गई हैं। इस पुनः अनावरण का कार्य श्री नड्डा करेंगे।
बैठक में भाजपा संगठन के प्रदेश इकाई के कामकाज और राज्य सरकार के कार्यों की समीक्षा भी हो सकती है, क्योंकि श्री नड्डा ठाकरे परिसर में कुछ समय बिता सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य में मंत्रियों के दो पद रिक्त हैं, और चर्चा की जा रही है कि 11 दिसंबर की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार, निगम, मंडल, आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों पर निर्णय लिया जा सकता है।
राज्य में 16 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है और दिसंबर के अंत में नगरीय निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी होने की संभावना है, ऐसे में इस बैठक का महत्व और भी बढ़ जाता है।