CM डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा, PM मोदी से मुलाकात की संभावना, कैबिनेट बैठक और राज्यपाल का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संभावित मुलाकात के साथ, मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से भी चर्चा कर सकते हैं। दौरे के बाद सीएम दिल्ली से इंदौर और मंदसौर होते हुए आगर मालवा पहुंचेंगे। मंदसौर और आगर मालवा में बीजेपी जिला कार्यालयों की आधारशिला रखी जाएगी।
कैबिनेट बैठक में अहम फैसलों की उम्मीद
शाम 6:20 बजे मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। बैठक में शीतकालीन सत्र से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। प्रदेशभर में इस बैठक को लेकर उत्साह बना हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन
आज सुबह 11 बजे प्रशासनिक अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, सामाजिक जिम्मेदारी और मानवाधिकार विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में वृद्धजन कल्याण की योजनाओं पर जानकारी दी जाएगी और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान आयोग की स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।