बीएड, डीएलएड, बीएबीएड और बीएससीबीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अंतिम चरण की तारीख घोषित

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए डीएलएड, बीएड, बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की प्रक्रिया आज, 7 दिसंबर से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 10 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर तीन चरणों में काउंसलिंग पूरी की जा चुकी है। इसके बाद भी कई सीटें रिक्त रह गई हैं, जिनके लिए यह अंतिम चरण आयोजित किया जा रहा है।
पंजीयन और विकल्प चयन प्रक्रिया
पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थी जो किसी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सके हैं, वे इस चरण में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। पहली बार पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से किसी एक महाविद्यालय का विकल्प चुनना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां
- प्रथम सूची: 12 दिसंबर (प्रवेश 12 से 16 दिसंबर तक)
- द्वितीय सूची: 19 दिसंबर (प्रवेश 19 से 20 दिसंबर तक)
- अंतिम सूची: 23 दिसंबर (प्रवेश 23 से 24 दिसंबर तक)
ऑनलाइन आवेदन और जानकारी
रिक्त सीटों की जानकारी और आवेदन के लिए अभ्यर्थी SCERT रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट (scert.cg.gov.in) या चिप्स की वेबसाइट (slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline) पर विजिट कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी लॉगिन आईडी नियमित रूप से चेक करें, क्योंकि चयन की जानकारी वहीं उपलब्ध कराई जाएगी।
यदि एक सूची के बाद सभी सीटें भर जाती हैं, तो आगे की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी।