‘जेल भिजवा दो…’ मंच से भड़के बीजेपी विधायक, कलेक्टर को दिए सख्त निर्देश: जानें पूरा मामला

डिंडोरी ( शिखर दर्शन ) // शहपुरा विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए। जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिले में संचालित नर्सिंग होम्स पर आदिवासी छात्राओं से पढ़ाई के नाम पर 70 हजार रुपये वार्षिक फीस वसूलने को लेकर नाराज़गी जताई।
कार्यक्रम में विधायक ने छात्राओं से फीस का विवरण पूछने के बाद मंच से डिंडोरी कलेक्टर हर्ष सिंह को फटकारते हुए कहा, “बंद करवा दो, ताला लगवा दो, जेल भिजवा दो।” उन्होंने कलेक्टर को नर्सिंग होम्स की अन्य खामियां भी बताईं और कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस मौके पर मंच पर मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, डिंडोरी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षा के नाम पर आर्थिक शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।