विधायक और एसडीएम के बीच गरमागरम बहस: पटवारी की अनुपस्थिति को लेकर तकरार, वीडियो वायरल”

सतना ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र के मझगवां विकासखंड में आयोजित समस्या निवारण शिविर के दौरान बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और एसडीएम जितेंद्र वर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विधायक गहरवार ने एसडीएम से पटवारी के हल्के में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई, जिसके बाद एसडीएम ने आपत्ति की और थोड़ी देर में बात गर्मागर्मी में बदल गई। विधायक ने कहा, “मुझे जो कहना है कहूंगा, बकवास मत करो,” तो एसडीएम ने पलटकर कहा, “मुझ पर कार्रवाई करवा देना।”
यह विवाद तब हुआ जब प्रदेश सरकार ने राजस्व महा-अभियान 3.0 की शुरुआत की थी, जिसमें पटवारियों से किसानों की समस्याओं का समाधान फील्ड पर करने की उम्मीद थी। विधायक का आरोप था कि पटवारी अपने हल्के में नहीं जाते और सभी काम कागजों में ही होते हैं। इस पर एसडीएम ने विधायक को कर्मचारी मामलों में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी। दोनों के बीच इस गरमागरम बहस से माहौल हंगामे में बदल गया।