सर्व आदिवासी समाज के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM सायकांग्रेस की बैठक का दूसरा दिन आजरायपुर निगम आयुक्त करेंगे स्वच्छता बैठक

रायपुर में आज कई प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन, मुख्यमंत्री के दौरे से लेकर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन तक
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा, कांग्रेस की बैठक, स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित चर्चा, ‘मेरा संविधान मेरा अभियान’ कार्यक्रम और कई सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ऑडिटोरियम में आयोजित एक शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समाज के सशक्तिकरण और उनके सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना है।
कांग्रेस की बैठक का दूसरा दिन
कांग्रेस की बैठक का दूसरा दिन आज राजीव भवन में आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के सह प्रभारी विजय जांगीड़ करेंगे। इसमें आगामी चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा के साथ-साथ कल हुई चर्चाओं के बिंदुओं पर विस्तार से विचार किया जाएगा। बैठक में जिले के विधायक, पूर्व प्रत्याशी, और प्रभारी पदाधिकारी भाग लेंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 पर विशेष बैठक
नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से आज सुबह 11:30 बजे एक विशेष बैठक बुलाई है। इसमें एनजीओ, रहवासी संघों के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर शामिल होंगे। बैठक में स्वच्छता से जुड़े सुझावों पर चर्चा के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग और कॉलोनियों की सुरक्षा पर भी विचार होगा।
‘मेरा संविधान मेरा अभियान’ कार्यक्रम
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ‘मेरा संविधान मेरा अभियान’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा युवाओं से संवाद करेंगे। समापन कार्यक्रम साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा, जहां युवाओं को संविधान के महत्व और उसकी रक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि घोषित
छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने डी.एल.एड., बी.एड., बी.ए.बी.एड., और बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अंतिम चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 7 से 10 दिसंबर तक पंजीयन एवं ऑनलाइन विकल्प भरे जा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 12 दिसंबर तक महाविद्यालयों के लिए अपने विकल्प दर्ज कर सकते हैं।
सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम
- संगीत संध्या: ‘स्वर सप्तक’ संस्था द्वारा संगीतकार खय्याम की स्मृति में ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ शीर्षक से संगीतमय संध्या का आयोजन घड़ी चौक के समीप मुक्ताकाशी मंच पर शाम 7 बजे से होगा।
- भागवत कथा: हरिओम निवास, अमलेश्वर में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक गोपाल शरण देवाचार्य महाराज की वाणी से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
- श्रीराम कथा: महामाया मंदिर प्रांगण, पुरानी बस्ती में दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक पं. शंभूशरण लाटा महाराज की वाणी में श्रीराम कथा का आयोजन होगा।