राजनांदगांव : संभागायुक्त महादेव कांवरे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया

संभागायुक्त महादेव कांवरे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आज कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री कांवरे ने बताया कि कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 सितम्बर तक विशेष अभियान के तहत नये मतदाताओं के नाम जोडऩे, संशोधित एवं विलोपन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने निर्धारित आयु 18 वर्ष पूर्ण करने के लिए 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 में विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में शिकायत एवं समस्याओं के निराकरण के लिए नागरिक कॉल कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलए की नियुक्ति करने कहा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर में मतदान कराने की सुविधा दी गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि रेंडमाइजेशन और कमीशनिंग के समय रहे। जिससे उसकी पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सके।