स्कूल में चाकूबाजी: छात्र ने शिक्षकों पर किया हमला, परिसर में मची अफरा-तफरी
धमतरी के सर्वोदय स्कूल में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, दो शिक्षक गंभीर घायल
धमतरी ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, यहां तक कि अब स्कूलों जैसे शिक्षा के पवित्र स्थान भी हिंसा से अछूते नहीं रहे। धमतरी जिले के हटकेशर वार्ड स्थित सर्वोदय स्कूल में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने दो शिक्षकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में शिक्षक जुनैद और कुलप्रीत आजमानी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों शिक्षकों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय छात्र किसी बात को लेकर गुस्से में था। गुस्से में आकर उसने अचानक चाकू निकालकर दोनों शिक्षकों पर हमला कर दिया। हमला होते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों की तहकीकात की जा रही है। घटना ने इलाके में शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।