Pre Board परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी !
10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जारी, 20 जनवरी से होगी शुरू….
रायपुर ( शिखर दर्शन )// छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक चलेंगी।
परीक्षाएं प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से लेकर 3ः15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को निर्धारित समय में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से छात्रों को मुख्य बोर्ड परीक्षा से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। इसके आधार पर वे अपनी कमजोरियों को पहचान कर सुधार कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।