Blog
वैष्णो देवी मंदिर परिसर में अचानक घुसा तेंदुआ, श्रद्धालु घबराए, वीडियो वायरल…
कटरा ( शिखर दर्शन ) // वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब अचानक एक तेंदुआ श्रद्धालुओं के बीच आ गया। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ मंदिर की सीढ़ियों पर दौड़ते हुए पहुंच जाता है। इसके बाद, लोग दहशत में आकर तेंदुए को रास्ता दे देते हैं। कुछ श्रद्धालु इस दौरान घबराए हुए नजर आते हैं, जबकि तेंदुआ किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और चुपचाप वहां से निकल जाता है। यह वीडियो पुराने समय का है, जिसे अब फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।