श्री महाकालेश्वर मंदिर: भस्म आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दिव्य श्रृंगार से अभिभूत हुए भक्त
उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि पर आज सुबह 4 बजे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट खोले गए। अलसुबह भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद, और फलों के रस शामिल थे।
इसके बाद भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार किया गया। मस्तक पर ॐ अंकित रजत मुकुट अर्पित करने के साथ शेषनाग के रजत मुकुट, मुण्डमाला, और रुद्राक्ष की माला धारण कराई गई। महाकाल को सुगंधित फूलों की माला पहनाई गई और फल व मिष्ठान का भोग लगाया गया।
सुबह की भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं फुसफुसाकर आशीर्वाद मांगा। भक्तों के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा
वर्तमान में महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती बुकिंग के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है, जिससे सभी भक्तों को दर्शन का समान अवसर मिल सके ।