महाराष्ट्र में 12 दिनों का सस्पेंस खत्म, देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण
“देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया, एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी रहे मौजूद, कल शाम 5.30 बजे शपथग्रहण”
मुंबई ( शिखर दर्शन ) // महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और सरकार गठन को लेकर चल रहे सस्पेंस का आज अंत हो गया। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुना गया। इसके बाद, महायुति के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने दोपहर 3:30 बजे राज्यभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान बीजेपी के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
शपथ ग्रहण समारोह कल, 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे आज़ाद मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। शिवसेना नेताओं के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे।
इससे पहले, बीजेपी की कोर कमेटी ने सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में चुनने पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद विधायक दल की बैठक में भी उनका नाम सर्वसम्मति से चुना गया।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले इसकी निगरानी कर रहे हैं। समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।