राज्यसभा में किसान मुद्दे पर हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को जगदीप धनखड़ ने लगाई फटकार, कहा- ‘यहां नहीं चलेगी नारेबाजी,
नई दिल्ली // शीतकालीन सत्र के सातवें दिन बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी नेताओं ने ‘ये सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाए, जिसके कारण कुछ सांसद बाहर चले गए। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर की और खड़े होकर विपक्षी नेताओं को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “आपके लिए किसानों का हित स्वार्थ के लिए है; ये नारेबाजी और घड़ियाली आंसू यहां नहीं चलेंगे।”
राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान, विपक्षी नेता किसान मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, जिस पर सभापति ने प्रतिक्रिया दी। धनखड़ ने बताया कि पिछले पांच दिनों में विपक्ष ने किसान मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं दिया और अब वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जो असहनीय है।
वहीं, दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा को बड़ा झटका लगा, जब प्रवेश रतन ने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की और पटेल नगर से टिकट तय किया।
इसके अलावा, अडाणी और संभल हिंसा मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से अपील की कि वे संसद के गेट पर प्रदर्शन न करें, क्योंकि उन्हें कई महिला सांसदों से शिकायतें मिल रही थीं।
विपक्षी नेता राहुल गांधी को हिंसा से बचने के लिए रोकने पर कुछ विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को गाजीपुर सीमा पर भारी पुलिस बल के बीच आगे बढ़ने से रोक दिया गया था।