अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस: सीएम डॉ. मोहन ने दी बधाई, माधव टाइगर रिजर्व को जल्द स्वीकृति देने का किया ऐलान

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मध्य प्रदेश में चीतों को अन्य महाद्वीपों से लाकर बसाने के अभियान की शुरुआत की जानकारी दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में जल्द ही माधव टाइगर रिजर्व के लिए स्वीकृति दी जाएगी।
सीएम डॉ. यादव ने कहा, “मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश वन्यजीव संरक्षण में देश के अन्य हिस्सों के लिए एक आदर्श बन चुका है। पिछले दो दिनों में हमने टाइगर रिजर्व पार्क के लिए स्वीकृति देना शुरू किया है, और अब बहुत जल्द माधव टाइगर रिजर्व को भी स्वीकृति दी जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हमने चीतों को अन्य महाद्वीपों से लाकर मध्य प्रदेश में बसाने का अभियान शुरू किया है। मुझे गर्व है कि चीतों का परिवार यहां फल-फूल रहा है। हम आशा करते हैं कि यह प्रयोग अन्य राज्यों में भी सफल होगा और वे भी इस पहल का हिस्सा बनेंगे।”
सीएम के मुताबिक, राजधानी भोपाल के रातापानी को अब टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल चुका है, और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वहीं, शिवपुरी जिले स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को भी टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिल चुकी है। माधव टाइगर रिजर्व का कोर एरिया 375 वर्ग किलोमीटर, बफर क्षेत्र 1276 वर्ग किलोमीटर और कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग किलोमीटर होगा। इसके अलावा, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने इस क्षेत्र में एक नर और एक मादा बाघ छोड़ने की भी मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फैसले से मध्य प्रदेश का वन्यजीव संरक्षण और मजबूत होगा।