रायपुर संभाग
हाथी का कहर: घर में घुसकर तीन साल की बच्ची को कुचल कर मारा
धमतरी ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़। जिले के नगरी ब्लॉक स्थित टायगर रिजर्व रिसगांव आमाबहार में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला। मंगलवार रात करीब 11 बजे एक हाथी घर में घुस आया और तीन साल की कमार जाति की बच्ची को सूंड से उठाकर बाहर लाकर उसे बुरी तरह से पटक डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कमार परिवार के लोग उस समय घर में सो रहे थे, जब यह भयावह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
यह घटना हाथियों के बढ़ते आतंक को लेकर क्षेत्रीय लोगों में चिंता और भय का कारण बन गई है।