भोपाल डबल मर्डर केस: ASI ने पत्नी और साली की हत्या की, प्राइवेट पार्ट्स पर भी किया था हमला; अब आया बड़ा अपडेट

भोपाल डबल मर्डर केस: एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से हत्या की, तलाक के पेपर के दिन हुआ था हमला
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी विनीता और साली मेघा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों पर कई वार किए, जिसमें प्राइवेट पार्ट्स पर भी हमला किया गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई और अब इस घटना से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।
तलाक के पेपर थे होने वाले
मंडला में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने मंगलवार को यह हत्या की। घटना के दिन ही योगेश और उसकी पत्नी विनीता के तलाक के पेपर होने थे, जिसे लेकर योगेश बेहद नाराज था। 4 दिन पहले भी वह भोपाल आया था, लेकिन उस वक्त पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला था, जिससे उसकी नाराजगी और बढ़ गई थी।
अलगाव का कारण बनी संतान की कमी
योगेश और विनीता की शादी 17 साल पहले हुई थी, लेकिन पिछले 5 सालों से दोनों अलग रह रहे थे। संतान नहीं होने के कारण दोनों के बीच अलगाव हो गया था। योगेश पर यह दबाव था कि वह अपनी पत्नी को साथ रखने के लिए कहता था, लेकिन विनीता और उसके परिजनों को पहले से ही इस तरह की वारदात की आशंका थी।
पत्नी पर था शक
योगेश को अपनी पत्नी विनीता पर शक भी था। कुछ समय पहले ही दोनों परिवारों के बीच तलाक को लेकर फैसला हुआ था। आरोपी ने अपनी लोकेशन छिपाने के लिए अपना मोबाइल मंडला छोड़कर भोपाल आया था। विनीता और मेघा रिटायर प्रिंसिपल की बेटियां थीं। भोपाल पुलिस आरोपी योगेश को घटनास्थल पर ले जा सकती है, जहां वह वारदात की स्थिति का पुनर्निर्माण करेगा।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।