रायपुर जीएसटी टीम ने पकड़ा 40 टन टीएमटी बार से लदा ट्रक, 30 लाख रुपये का माल जब्त
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // जीएसटी विभाग ने मंगलवार रात धरसींवा के पास एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 40 टन टीएमटी बार लोड था। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक को बिना बिल के लोड किए गए लोहे के साथ धरसींवा थाने में खड़ा किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जीएसटी टीम ने ट्रक को रोका और ड्राइवर से माल के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई वैध बिल नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और धरसींवा थाने में खड़ा कर दिया।
धरसींवा थाना प्रभारी राजेश दीवान ने बताया कि बिना बिल के कच्चा माल लोड था, जिसे जीएसटी टीम ने पकड़ा। मामले में आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर जीएसटी टीम ने बेमेतरा में भी एक ट्रक को पकड़ा था, जिसमें करीब 40 टन लोहा लोड था। जीएसटी विभाग की यह लगातार कार्रवाई दिखाती है कि लोहा कारोबारी कच्चे बिल पर कारोबार कर रहे हैं, जिस पर विभाग की नजर बनी हुई है। हालांकि, अब तक बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं।