दिल्ली के नेब सराय में मां, बाप और बेटी की चाकू से निर्मम हत्या , आज ही थी शादी की सालगिरह
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। एक घर में हुए इस त्रासदी में मां, बाप और बेटी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई। हत्या का पता उस वक्त चला जब परिवार का बेटा मॉर्निंग वॉक से लौटकर घर पहुंचा और तीनों को मृत देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राजेश, उनकी 47 वर्षीय पत्नी कोमल और 23 वर्षीय बेटी कविता के रूप में हुई है। बेटे ने बताया कि उसके माता-पिता की शादी आज, यानी 4 दिसंबर को हुई थी। वह सुबह 5 बजे के करीब वॉक पर गया था और जब करीब 7 बजे वापस लौटा, तो घर में मां-बाप और बहन के शव देखकर उसकी चीख निकल गई।
पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं और हत्या के कारणों और आरोपी की पहचान की जांच शुरू कर दी है।