प्रिंसिपल पर महिला टीचर से छेड़खानी का आरोप: ड्राइव के बहाने पार्क में ले जाकर पिलाई सिगरेट-शराब, घुटने टिकवाकर…
प्राचार्य पर महिला टीचर से छेड़खानी और जबरन शराब-सिगरेट पिलाने का आरोप, मामला दर्ज
जबलपुर ( शिखर दर्शन ) //मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक महिला शिक्षिका ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खमरिया थाना क्षेत्र के एक निजी मिशन स्कूल की शिक्षिका ने प्राचार्य क्षितिज जैकब के खिलाफ छेड़खानी और जबरन सिगरेट व शराब पिलाने की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि प्राचार्य ने शिक्षिका को ड्राइव के बहाने डुमना नेचर पार्क रोड तक ले जाकर, उसे शराब और सिगरेट पिलाई। विरोध करने पर घुटने टिकवाकर सजा देने की धमकी दी।
घटना के बाद शिक्षिका ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद खमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, महिला टीचर की शिकायत के आधार पर प्राचार्य के खिलाफ जांच की जा रही है और आरोपों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला जबलपुर के सालीवाड़ा स्थित एक निजी स्कूल का है, जहां प्राचार्य के खिलाफ आरोपों के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की पूरी जांच कर रहा है।