मध्यप्रदेश

6 मिनट में खेला खूनी खेल , ASI पति ने पत्नी और साली की हत्या कर दिया अंजाम, हुलिया बदलकर की थी रेकी, गिरफ्तार

डबल मर्डर से सनसनी: पत्नी और साली की हत्या के बाद ASI गिरफ्तार

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // राजधानी में मंगलवार को हुए डबल मर्डर केस ने सनसनी फैला दी। आरोपी एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी पर अवैध संबंध का शक और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने का विवाद इस हत्याकांड की वजह बने। आरोपी को पुलिस ने मंडला से गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी पर शक और साली का कनेक्शन

मंडला जिले में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी की पत्नी भोपाल में अपनी बहन के साथ रहती थी। वह नक्सल प्रभावित इलाके में जाने को तैयार नहीं थी, जिससे दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस दौरान पति को पत्नी के चरित्र पर भी शक हो गया था।

जिस साली की हत्या की गई, वह खादी ग्रामोद्योग हस्तशिल्प में लेखाधिकारी थीं।

वारदात से पहले बदला हुलिया

हत्या करने से एक दिन पहले योगेश मरावी ने पुलिस से छुट्टी ली और छत्तीसगढ़ पासिंग कार से भोपाल पहुंचा। यहां पहुंचकर उसने अपना हुलिया बदला और नौकरानी की गतिविधियों की रेकी की।

6 मिनट में खेला खूनी खेल

वारदात के दिन सुबह आरोपी बैग में धारदार हथियार लेकर साली के घर पहुंचा। उसने नौकरानी से दरवाजा खुलवाया और अंदर घुसते ही दरवाजा बंद कर लिया। महज 6 मिनट के अंदर दोनों बहनों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने चाबी नौकरानी को सौंपकर मौके से फरार हो गया।

16 साल पुराना रिश्ता टूटा

योगेश और उसकी पत्नी की शादी 16 साल पहले हुई थी। पिछले छह साल से दोनों अलग रह रहे थे। हाल ही में दोनों के बीच बैहर में बैठक हुई थी, लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हत्या के बाद भोपाल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में एक टीम बालाघाट और दूसरी मंडला भेजी। पुलिस ने उसे मंडला से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में रखा है।

यह वारदात राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था और घरेलू विवादों से उपजने वाली हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े करती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button