लापता गाय की तलाश में जंगल गए दो भाइयों पर भालू का हमला , दोनों घायल
जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन तहसील के कोनी कलां गांव में दो सगे भाइयों पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह घटना जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर पाटन थाना क्षेत्र के कोनी कलां गांव के पास के जंगल की है, जहां भालुओं का आतंक बना हुआ है। हाल ही में एक मादा भालू ने दो शावकों को जन्म दिया है,
जिससे भालुओं का व्यवहार अधिक आक्रामक हो गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव के राज चक्रवर्ती और मिठाईलाल चक्रवर्ती तीन दिन से लापता अपनी गाय की तलाश में जंगल गए थे, तभी मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया। दोनों घायल भाइयों का प्राथमिक उपचार पाटन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग ने इलाके में सतर्कता बरतने की अपील की है। वन विभाग के मुताबिक, इस क्षेत्र के जंगलों में करीब दो दर्जन भालू मौजूद हैं, जो हाल के दिनों में गांव के आसपास देखे जा चुके हैं।
घायल भाइयों के परिजन दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने बताया कि भालुओं का बढ़ता आतंक ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। वन विभाग ने जल्द ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।