मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने महाकालेश्वर मंदिर में किए दर्शन, बाबा से आशीर्वाद लिया

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट :
उज्जैन ( शिखर दर्शन ) //
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और पूजन-अभिषेक किया। इस दौरान पं. राजेश पुजारी, राम पुजारी और आकाश पुजारी ने पूजा सम्पन्न कराई। पूजा में प्रशांत पुजारी, ओम पुजारी और रमन त्रिवेदी भी उपस्थित थे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया महाकाल से आशीर्वाद की प्रार्थना
महाकाल के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आज महाकाल मंदिर में भारत की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है। उनके नेतृत्व में हमारी पार्टी हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुंचे। सभी मंत्रालयों और सरकारी मामलों में बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।”
जेपी नड्डा ने कहा- महाकाल के दर्शन से मिली नई शक्ति
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेताओं के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाकाल के दर्शन सौभाग्य से होते हैं और यहां आकर मुझे नई ऊर्जा और काम करने की शक्ति मिली है। यह शक्ति मुझे बाबा महाकालेश्वर से मिली है।”

वीडी शर्मा ने महाकाल के आशीर्वाद की बात की
भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “महाकाल से हमें काम करने की शक्ति मिलती है, और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।”
मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सम्मान
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को स्मृति चिन्ह, दुपट्टा और प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के नीरज कुमार सिंह ने सीएम डॉ. मोहन यादव और सांसद वीडी शर्मा का भी सम्मान किया।

उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, डॉ. चिंतामणि मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जनप्रतिनिधि विवेक जोशी, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ और समिति सदस्य राजेन्द्र गुरुजी भी मौजूद थे।