महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद के लिए एटीएम वेंडिंग मशीन का शुभारंभ, श्रद्धालु अब आसानी से पाएंगे प्रसाद
विशेष संवाददाता छमू गुरु की रीपोर्ट :
मंदिर में लड्डू पाने के लिए अब नहीं लगेगी लाइन, JP नड्डा और CM डॉ मोहन ने वेंडिंग मशीन का किया शुभारंभ
उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा का शुभारंभ किया गया है। अब भक्त महाकाल के प्रसाद को एटीएम जैसी वेंडिंग मशीन से प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके श्रद्धालु पेमेंट कर लड्डू का पैकेट प्राप्त कर सकेंगे। इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही महाकाल मंदिर देश का पहला मंदिर बन गया है, जहां प्रसाद वितरण के लिए एटीएम जैसी तकनीक का उपयोग किया गया है।
रविवार को इस वेंडिंग मशीन का लोकार्पण बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस नई सुविधा के तहत श्रद्धालु 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम के लड्डू के पैकेट प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह सुविधा अगले दो-तीन दिनों में आम श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
हाईटेक सुविधाओं का विस्तार
महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम में क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने पर लड्डू का पैकेट बाहर निकलता है। यह वेंडिंग मशीन कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा तैयार की गई है और यह किसी अन्य मंदिर में उपलब्ध नहीं है। यह एक नई और हाईटेक सुविधा है जो भक्तों को प्रसाद प्राप्ति के अनुभव को और अधिक सरल व सुविधाजनक बनाएगी।
महाकाल मंदिर को मिली 5-स्टार रेटिंग
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई और नि:शुल्क अन्नक्षेत्र को हाल ही में एफएसएसएआई द्वारा 5-स्टार रेटिंग दी गई है। यह रेटिंग मंदिर के लड्डू प्रसाद और अन्नक्षेत्र की हाईजीनिक उत्कृष्टता को प्रमाणित करती है। मंदिर के लड्डू प्रसाद निर्माण में उच्चतम गुणवत्ता और स्वच्छता के मानकों को पूरा किया गया है, जिसके चलते यह प्रतिष्ठित रेटिंग प्राप्त हुई है।

इसके अलावा, मंदिर का नि:शुल्क अन्नक्षेत्र भी एफएसएसएआई द्वारा 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला देश का तीसरा धार्मिक संस्थान है। भारत सरकार द्वारा एफएसएसएआई के निरीक्षण और ऑडिट के बाद मंदिर की सुविधाओं को उत्कृष्ट माना गया है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को ‘सेफ भोग प्लेस’ का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त है, जो यहां दी जाने वाली प्रसादी की सुरक्षा और गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है।
महाकाल मंदिर में इन नई सुविधाओं के साथ श्रद्धालुओं को एक नई और बेहतर अनुभव मिलेगा, जो मंदिर की प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है।