Bangladesh ISKCON: चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर कट्टरपंथियों का हमला, ICU में जिंदगी की जंग
वकील रामेन रॉय पर कट्टरपंथियों का हमला, ICU में जिंदगी की जंग
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर जारी विवाद में नया मोड़ आया है। ISKCON के मुख्य पुजारी चिन्मय प्रभु का कानूनी पक्ष रखने वाले वकील रामेन रॉय पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला किया है। कट्टरपंथियों के एक समूह ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उनपर हमला कर दिया। इस हमले में रामेन रॉय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फिलहाल ICU में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
ISKCON के प्रवक्ता राधारमण दास ने दावा किया कि रामेन रॉय पर यह हमला उनकी एकमात्र गलती की वजह से हुआ, जो कि उन्होंने धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण प्रभु का बचाव किया। इस घटना ने बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक नेता और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है।
बांग्लादेश ने ISKCON के 54 सदस्य भारत आने से रोके
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश ने ISKCON के 54 सदस्यों को भारत आने से रोक दिया है। ये सदस्य एक धार्मिक समारोह में भाग लेने भारत आ रहे थे, लेकिन बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया। ISKCON ने इस घटनाक्रम को न केवल धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया, बल्कि यह भी आरोप लगाया कि यह कदम संगठन के खिलाफ बढ़ते दमन का हिस्सा है।
बांग्लादेश में इस समय धार्मिक तनाव और हिंसा का माहौल बना हुआ है, खासकर जब से चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन पर भगवा ध्वज फहराने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।