डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी, कहा- “मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में मचेगी तबाही!”
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सत्ता ग्रहण से पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि उनके नेतृत्व में वैश्विक परिस्थितियां किस दिशा में बदलेंगी। ट्रंप ने हमास को धमकी देते हुए कहा कि यदि 20 जनवरी 2025 तक इजरायली और अमेरिकी-यूरोपीय बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तो मध्य पूर्व में तबाही का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना था, “यदि बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तो मिडिल ईस्ट में सुनामी की तरह तबाही मचेगी।”
इस समय गाजा में लगभग 101 विदेशी और इजरायली बंधक हैं, जिनमें से आधे के जीवित होने की संभावना जताई जा रही है। हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध समाप्त करने और इजरायल से गाजा की पूर्ण वापसी की मांग की है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता।
ट्रंप ने इस मुद्दे को अमेरिका की प्रतिष्ठा और न्याय से जुड़ा हुआ गंभीर विषय बताया। उन्होंने कहा कि युद्ध में मानवता के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं, उनका कड़ा विरोध किया जाएगा।
इस बीच, हमास ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा में 33 बंधकों की मौत हो गई है, हालांकि उनकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया। ट्रंप की धमकी और इजरायल-हमास संघर्ष में यह नया मोड़ वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रहा है।