सरगुजा संभाग
शराब के नशे में रायफल लेकर स्कूल पहुंचा प्रधानपाठक , महिला प्राचार्य को धमकाने का वीडियो वायरल
सूरजपुर ( शिखर दर्शन ) //छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर में प्रधानपाठक शराब के नशे में रायफल लेकर स्कूल पहुंच गए और महिला प्राचार्य को धमकाने लगे। यह घटना 21 नवंबर की बताई जा रही है।
स्कूल के एक शिक्षक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में प्रधानपाठक स्कूल परिसर में धौंस जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
महिला प्राचार्य ने इस घटना की लिखित शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्कूल के स्टाफ और स्थानीय लोग असमंजस में हैं।