रायपुर: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता 11 सितम्बर को
रायपुर, 08 सितम्बर 2023
प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता 11 सितम्बर को रायपुर में आयोजित की गई है। प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिमजाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर प्यारेलाल राज्य ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह गान, समूह नृत्य, इन्सटूमेंटल एकल गीत, चित्रकारी और रंगमंच विधाओं में प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में किया जाएगा। साहित्यिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, कहानी सुनाना, तात्कालिक भाषण, स्पेल-बी, वाद-विवाद, रचनात्मक लेखन, सस्वर पाठ और प्रश्नोत्तरी विधाओं में प्रतियोगिता होगी।