बस्तर संभाग
नक्सलियों ने की शर्मनाक घटना, मोबाइल टॉवर में लगाई आग
बीजापुर ( शिखर दर्शन ) // जिले के तोयनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोरमेड में देर रात नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना ने आसपास के इलाकों में सनसनी मचा दी, क्योंकि मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया, जिससे लोगों को असुविधा हुई। नक्सलियों ने टॉवर को आग लगाकर मौके से पर्चे छोड़े, जिनमें उन्होंने ग्रामीणों और आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है