“खेल अधिकारी के बेटे ने शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, मौत”
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां खेल अधिकारी के नाबालिग बेटे ने शूटिंग अकादमी में खुद को गोली मार ली। यह घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र के एक शूटिंग अकादमी में हुई। मृतक यथार्थ रघुवंशी, जो अशोकनगर जिले के खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी का बेटा था, पिछले दो साल से इस अकादमी में रहकर शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहा था।
घटना के समय यथार्थ अकादमी के रेस्ट रूम में था, जहां उसने बारह बोर की शॉर्ट गन से अपनी छाती में गोली मारी। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को इस आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के प्रबंधन में हड़कंप मच गया और अकादमी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। खिलाड़ियों को अकादमी के बाहर घबराया हुआ देखा गया, हालांकि प्रबंधन की ओर से प्रैक्टिस बंद करने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यथार्थ ने ऐसा कदम क्यों उठाया।