शाहरुख की ‘जवान’ के जश्न में गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया
Shahrukh Khan की Jawan का हर ओर जलवा है. पब्लिक को पिक्चर पसंद आ रही है. दुनियाभर से झामफाड़ पैसे कमा रही है. लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान के स्टारडम को दोबारा से स्थापित कर रही है. सोशल मीडिया ‘जवान’ से पटा पड़ा है. इसी बहती गंगा में गूगल ने भी हाथ धोने का फैसला किया है. उन्होंने ‘जवान’ के लिए एक खास सरप्राइज़ प्लान किया है. ये सरप्राइज़ आपको तक मिलेगा, जब आप गूगल पर Jawan सर्च करेंगे. ये फीचर शाहरुख खान तक भी पहुंच चुका है. और इस पर उनका रिएक्शन भी आया है.
अब आपको बताते हैं कि ये सरप्राइज़ है क्या. जैसे ही आप गूगल पर Jawan सर्च करेंगे, तो सर्च रिज़ल्ट वाले पेज के निचले हिस्से में एक वॉकी-टॉकी बनकर आएगी. उस वॉकी-टॉकी पर क्लिक करने के बाद पूरी स्क्रीन पर पट्टी बंध जा रही है. ठीक वैसे ही, जैसे ‘जवान’ में शाहरुख के चेहरे पर बंधी हुई है. साथ में उस वॉकी-टॉकी से शाहरुख की आवाज़ में एक डायलॉग सुनाई देता है- ‘रेडी’. यहां हम आपको इस घटनाक्रम का स्क्रीनशॉट दिखाते हैं-