मध्यप्रदेश

युवक को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से VHP कार्यकर्ताओं ने की मारपीट

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // बांग्लादेश में इस्कॉन (ISCKON) के संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की रिहाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने शुक्रवार को जबलपुर के मालवीय चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम को लेकर किसी युवक ने कथित तौर पर विहिप कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहे, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब युवक को बचाने पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उनसे भी धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को थप्पड़ भी पड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, हालांकि दोनों पक्षों ने मारपीट की घटना से इनकार किया है।

VHP ने लगाया प्रशासन पर आरोप

विहिप नेता सुमित ठाकुर ने कहा कि संगठन ने सड़क जाम नहीं किया था, बल्कि सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे थे। उन्होंने प्रशासन पर संतों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदर्शन के दौरान संत का अपमान किया गया।

पुलिस का दावा – आपसी झगड़ा

पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए थे। झूमा-झटकी और गाली-गलौज के चलते स्थिति बिगड़ गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!