चक्रवात फेंगल आज पुडुचेरी-तमिलनाडु तट से टकराएगा, 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं
तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से आज टकराएगा चक्रवात ‘फेंगल’, भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी
शिखर दर्शन न्यूज :
चेन्नई/पुडुचेरी। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात ‘फेंगल’ के आज दोपहर तक कराईकल और महाबलीपुरम के बीच तट से टकराने की संभावना है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि तूफान के दौरान 70-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
प्रभावित जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
चेन्नई समेत कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने जलभराव से निपटने के लिए 1,600 से अधिक मोटर पंप तैनात किए हैं।
NDRF और नौसेना अलर्ट पर
तमिलनाडु और पुडुचेरी में NDRF की 7 टीमें तैनात की गई हैं, जबकि भारतीय नौसेना ने राहत सामग्री से लैस वाहनों और फ्लड रेस्पॉन्स टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर दिया है। कड्डालोर में इंडियन कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसे 6 मछुआरों और 4 अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला है ।
सार्वजनिक परिवहन और मछली पकड़ने पर रोक
तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। ईस्ट कोस्ट रोड और ओल्ड महाबलीपुरम रोड पर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। नागरिकों से घरों में रहने और आपातकालीन सहायता के लिए 112 और 1077 नंबर पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है।
सऊदी अरब ने दिया ‘फेंगल’ नाम
यह चक्रवात सऊदी अरब द्वारा नामित किया गया है, जो क्षेत्रीय विविधता को दर्शाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के पैनल द्वारा चुना गया है। ISRO के सैटेलाइट भी इस चक्रवात पर नजर बनाए हुए हैं।
स्थिति गंभीर बनी हुई है, और अधिकारियों ने अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण बताए हैं।